Border 2 : सताईस साल बाद आ रही है हम सभी देशवासियों की धड़कन बॉर्डर 2

नमस्कार दोस्तों आज उन लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लाया हूं जो भी हमारी इंडियन आर्मी से प्यार करते हैं क्योंकि हाल ही में Border 2 का अनाउंसमेंट हुआ है इसी के बारे में आज मैं आपको बताऊंगा |

Border 2


बॉर्डर फिल्म के बारे में

बॉर्डर फिल्म हिंदी भाषा में भारत-पाकिस्तान के 1971 में लोगे वाला युद्ध पर बनी आधारित फिल्म है जो की 1997 में रिलीज हुई थी उस समय की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म है इस फिल्म के लेखक, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तीनों ही जेपी दत्ता हैं इस फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और सनी देओल जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है इस फिल्म का अनुमानित बजट 10 करोड़ था पर इस फिल्म ने उस समय 65 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी |

Border 2

बॉर्डर 2 कब रिलीज होगी | Border 2 release date

सनी देओल ने अभी सिर्फ फिल्म का ऐलान किया है अभी तो इसकी शूटिंग चालू भी नहीं हुई है पहले शूटिंग चालू होगी उसके बाद फिल्म को रिलीज किया जाएगा पर जहां तक मानना है यह फिल्म 2025 में रिलीज की जाएगी पर इस बार फिल्म को केसरी फेम अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं फिल्म मेकिंग का काम जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्त संभालेंगी |

बॉर्डर 2 की कास्ट | Border 2 Cast

बॉर्डर फिल्म में बहुत बड़ी दिग्गज कलाकारों ने काम किया था पर बताया जा रहा है Border 2 Cast में कौन-कौन काम करेंगे इसका अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है पर यह अफवाहें चल रही है सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना नजर आएंगे |

बॉर्डर 2 की कहानी | Border 2 Story

जैसा कि इस फिल्म की मेकिंग की जिम्मेदारी निधि दत्त ने उठाई है उन्होंने इस बार Border 2 Story में फिल्म के नायकों और शहीदों की भी कहानी जोड़ी जाएगी और फिल्म को एक नए तरीके से दिखाया जाएगा अगर आपको ऐसे ही खबर सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं अगर आपका कोई और सवाल है तो कमेंट जरुर करें धन्यवाद |


और नया पुराने