Tanmay Aggarwal Triple Century : रणजी ट्रॉफी में तन्मय अग्रवाल ने लगाया तिहरा शतक

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको Tanmay Aggarwal Triple Century के नए रिकॉर्ड के बारे में डिटेल में जानकारी दूंगा |

Tanmay Aggarwal Triple Century


Who is Tanmay Agarwal | तन्मय अग्रवाल कौन है ? 

तन्मय अग्रवाल एक भारतीय क्रिकेटर है जो हैदराबाद के रहने वाले हैं और हैदराबाद के टीम से ही खेलते हैं यह बाएं हाथ के शीर्ष खिलाड़ी है इनकी उम्र 28 वर्ष है इन्होंने अपनी प्राइमरी शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई हैदराबाद से ही की है |

Tanmay Aggarwal Triple Century

Tanmay Agarwal Hit Triple Century | तन्मय अग्रवाल के तिहरे शतक के रिकॉर्ड की पूरी जानकारी

तन्मय अग्रवाल ने 26 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए मात्र 147 गेंदों में 300 रन बनाए इससे पहले मारको माराइस बॉर्डर और बनाम ईस्टर्न प्रोविंस के बीच खेले गए मैच में 191 गेंदो में 300 रन बनाए थे इसके अलावा तन्मय अग्रवाल ने 119 गेंदों में सबसे तेज 200 रन भी बनाएं और इसके अलावा 1985 में भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री का 143 गेंदों पर सबसे तेज 200 रन बनाने का 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया उन्होंने अपनी 300 रन की पारी में 21 छक्के और 33 चौके लगाए तन्मय अग्रवाल की 300 रन की पारी के चलते हैदराबाद में एक ही दिन में 529 से ज्यादा रन बनाए इस खिलाड़ी की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी ही कम है मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ऐसी ही खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें धन्यवाद |
और नया पुराने