Best Business Ideas 2024 in hindi : ये धंधे कभी बंद नहीं होंगे |

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको ऐसे Best Business Ideas के बारे में जिनको आप कम पूंजी में शुरू कर सकते हैं और ये धंधे कभी बंद नहीं होंगे |

Best Business Ideas 2024 in Hindi 


Best Business Ideas

कम पूंजी में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है | Konse Business mein Sabse Acha Paisa Hai


सबसे पहले आप जिस जगह पर रहते हैं वहां पर देखिए लोगों का इंटरेस्ट किस्मे है मैं अगर अपनी बताऊं तो मैं दिल्ली में रहता हूं यहां के लोग बाहर का बहुत खाते हैं तो यहाँ पर गोलगप्पे चाऊमीन और मोमोज बहुत अच्छे चल सकते हैं तो आप भी अपने आसपास की जगह को देखें मेरा मतलब है फास्ट फूड का काम हर जगह बहुत ज्यादा अच्छा चलता है तो आप भी इसे कम से कम लागत में शुरू कर सकते हैं |

भविष्य में कौन सा बिजनेस अच्छा रहेगा | Future Mein Konsa Business Sabse Acha Rahega


भविष्य में सबसे अच्छा बिजनेस ई-कॉमर्स का बिजनेस है मेरा मतलब है ऑनलाइन शॉप आने वाले समय में यह एक बेहतरीन और भविष्य में इसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है | 

सबसे सरल बिजनेस कौन सा है | Sabse Saral Business Konsa Hai


सबसे सरल बिजनेस चाय की दुकान है क्योंकि चाय बनाना सबको आता ही है और हमारे देश में चाय सबसे ज्यादा पसंद की जाती है और अगर एक और सबसे सरल बिजनेस तो मोबाइल फोन के रिचार्ज और एक्सेसरीज यह बिजनेस सबसे आसान और हर जगह पर चलने वाले बिजनेस है नई दिल्ली में करोल बाग में गफ्फार मार्केट फोन एसेसरीज के लिए सबसे अच्छा बाजार है यहां पर आप बहुत कम दाम में ज्यादा सामान ले सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं |

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है | 12 Mahine Chalne Wala Business Konsa Hai


साल के 365 दिन चलने वाला बिजनेस चाहे आंधी आई या तूफान आदमी खाना तो हमेशा खाएगा ही तो फॉर्च्यून की दुकान और खाने का होटल साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है |

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है | Geon Mein Sabse Jayada Chalne Wala Business Konsa Hai


गांव में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस वह भी बिना इन्वेस्टमेंट लगाकर तो मैं आपको बता दूं आप गांव में लोगों के पैन कार्ड बनाकर और साथ ही लोगों की LIC पॉलिसी करके बिना इन्वेस्टमेंट के गांव में बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें कोई भी दुकान मकान किसी तरह का भी आपको झंझट नहीं करना पड़ेगा और साथ ही आप म्युचुअल फंड को भी इसमें जोड़ सकते हैं |

भारत में कौन सी दुकान सबसे अधिक लाभदायक है | Bharat Mein Konsi Dukaan Sabse Adhik Laabhdayak Hai


भारत में सबसे ज्यादा लाभदायक दुकान कपड़े की दुकान है क्योंकि मान लो आपने कोई कपड़ा ₹200 में खरीदा आप उसे आसानी से ₹350 से लेकर ₹400 तक भेज सकते हो आप ₹200 की चीज में 100 या 200 रुपए का फायदा आराम से कमा सकते हो बात है सिर्फ आपके बात करने के तरीके से और कुछ नहीं | 

कौन से बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है | Konse Business Mein Sabse Jayada Paisa Hai


किस बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है तो मैं आपको बता दूं जिस काम की मार्केट में जरूरत है अगर आप उस काम को वह काम चाहे जो भी हो चाहे छोटा हो या बड़ा हो अगर आपसे बहुत अच्छे तरीके से करते हैं तो आप हर उस काम से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं चाहे वह काम जूता पॉलिश करने का हो या जहाज बनाने का हो | 

भारत में तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस कौन सा है | Bharat Mein Teji Se Badhne Wala Business Konsa Hai


जैसा कि आप जानते हैं अब ऑनलाइन का जमाना आ गया है तो अगर आप कंप्यूटर की नॉलेज सकते हैं तो आप ऑनलाइन आजकल वेब डेवलपमेंट एप डेवलपमेंट जैसा काम बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है अगर आप इन चीज की नॉलेज कहीं से सीखने तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं |

निष्कर्ष | Conclusion


जैसे कि मैं आपको इस आर्टिकल में Best Business Ideas के बारे में बताया बोलने से पहले मैं बता देता हूं आप बुरा ना माने मैं नहीं जानता कि आप पढ़े लिखे हैं या आप एक अनपढ़ हैं अगर आप पढ़े लिखे हैं तो आप लोगों की पैन कार्ड बनाने का काम LIC करने का काम कर सकते हैं अगर आप अनपढ़ है तो आप छोटी सी खाने पीने की दुकान जैसे गोलगप्पे की ठेला जैसी कोई छोटी-मोटी दुकान खोल सकते हैं या फिर आप नॉर्मल से फोन का लीड चार्ज और पावर बैंक बस स्टेशन पर भी भेज सकते हैं काम छोटा हो या बड़ा अगर आप उसे दिल लगाकर करते हैं तो आप बहुत ज्यादा तरक्की का सकते हैं पर अगर आप लोगों के परेशानी पर ध्यान दें लोगों की जरूरत पर ध्यान दें तो आप बहुत जल्दी तरक्की का सकते हैं मेरा मतलब है उनके परेशानी का हल करके आप जल्दी कामयाब हो सकते हैं अगर आपको ऐसे ही बिजनेस आइडिया पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें धन्यवाद |

और नया पुराने