Vishwakarma Pooja : विश्वकर्मा पूजा कब मनाई जाती है

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको Vishwakarma Pooja के बारे में डिटेल में जानकारी दूंगा |

Vishwakarma Pooja


विश्वकर्मा पूजा के बारे में 


विश्वकर्मा पूजा भारत के उड़ीसा त्रिपुरा पश्चिम बंगाल व झारखंड राज्यों में खासकर मनाई जाती है यह त्यौहार हर साल 17 सितंबर में मनाया जाता है यह त्यौहार खासकर कारखानों और औद्योगिक क्षेत्र में बनाया जाता है आप यह भी समझ सकते हैं कि इस त्यौहार को जितने भी व्यापारी लोग हैं वह लोग इस त्यौहार को मानते हैं |

विश्वकर्मा पूजा कब है | vishwakarma puja kab hai 


विश्वकर्मा पूजा हर साल की तरह 2024 में भी 17 सितंबर को मनाई जाएगी |

विश्वकर्मा जयंती क्यों मनाई जाती है ? 


विश्वकर्मा जयंती मुख्यतः कारखाने व औद्योगिक क्षेत्र वाले मानते हैं विश्वकर्मा पूजा जितने भी वास्तुकार रहते हैं वह इस पूजा को करते हैं जैसा कि मैंने आपको बताया कारखाने वाले लोग अपनी औजारों और अपनी मशीनों के लिए इस पूजा को करते हैं ताकि उनके जो यह उपकरण है वह अच्छे से काम करते रहे क्योंकि विश्वकर्मा भगवान को विश्व का सबसे बड़ा इंजीनियर माना जाता है विश्वकर्मा भगवान ने ही द्वारिका शहर का निर्माण किया था जहां पर कि भगवान श्री कृष्ण ने राज किया था |

Vishwakarma Pooja : विश्वकर्मा पूजा कब मनाई जाती है

विश्वकर्मा पूजा विधि


पूजा करने के लिए सबसे पहले एक साफ सुथरा स्थान चुन ले उसके बाद अपनी चुनी हुई जगह पर परमात्मा कलश स्थापित कर ले उसके बाद चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बेचकर विश्वकर्मा भगवान जी की मूर्ति स्थापित करें उन्हें फूल माला पहना ले उनके सामने अगरबत्ती धूप दिया जलाएं फिर हाथ में कुछ फूल लेकर श्री विश्वकर्मा भगवान जी का ध्यान करें उसके बाद फूल व अक्षत हाथ में लेकर विश्वकर्मा भगवान जी का मंत्र पड़े मंत्र इस प्रकार है 'ॐ आधार शक्तपे नम: और ॐ कूमयि नम:', 'ॐ अनन्तम नम:', 'पृथिव्यै नम: तथा मंत्र पढ़ने के बाद अपने औजारों वह अपनी मशीनों पर रक्षा सूत्र बांधकर श्री विश्वकर्मा जी भगवान को प्रणाम करें और उनका आशीर्वाद ले |

विश्वकर्मा पूजा सामग्री


विश्वकर्मा पूजा के लिए सामग्री कुछ इस प्रकार है सुपारी, रोली, पीला अष्टगंध चंदन, हल्दी, लोंग, कलावा, पीला कपड़ा, चौकी, मिट्टी का कलश, धूपबत्ती, नारियल आदि इस लिस्ट में मैंने जितनी भी महत्वपूर्ण चीज हैं वह आपको बता दी बाकी आप अपने हिसाब से चीज ऊपर नीचे ला सकते हैं पर जितने भी जरूरी चीज हैं वह मैंने आपको इस लिस्ट में बता दी है | 


विश्वकर्मा पूजा मंत्र


भगवान श्री विश्वकर्मा जी पूजा का मंत्र इस प्रकार है  'ॐ आधार शक्तपे नम: और ॐ कूमयि नम:', 'ॐ अनन्तम नम:', 'पृथिव्यै नम:' 

निष्कर्ष | Conclusion

यह पूजा जितने भी कारखाने वाले होते हैं या जिनका मशीनों से कम होता है वह लोग इस पूजा को करते हैं क्योंकि विश्वकर्मा भगवान दुनिया के सबसे बड़े इंजीनियर हैं अगर आपको ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं और अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट जरुर करें धन्यवाद |








और नया पुराने