नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको Playground season S3 2024 के नए सीजन के बारे में डिटेल जानकारी दूंगा |
Playground season S3 2024
Playground क्या है ?
प्लेग्राउंड भारत का सबसे पहले गेमिंग रियलिटी शो है यहां पर आपको गेमिंग के साथ एंटरटेनमेंट भी मिलता है इस शो में आपको carryminati, Triggered insaan और mortal जैसे लेजेंड युटुबर जो कि आपको जज के किरदार में मिलेंगे और इस शो में इन सब यूट्यूब की अपनी-अपनी टीम होगी इस शो में जितने भी गेमिंग लवर हैं उनको यहां पर एक गेमिंग कास्ट दिया जाता है उसके बाद जितने भी जज हैं वह उनको उसके परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर से देते हैं उसके बाद उनसे उनकी हॉबी पूछी जाती है फिर उनसे पूछा जाता है कि आप किस टीम में जाना चाहते हो और उसके बाद उनको उस टीम में शामिल कर दिया जाता है |
Playground युटुबर टीमों के नाम ?
1. Mortal ( Power Phoenixes )
2. Scout ( Unicorns )
3. Triggered insaan ( AAA Werewolves )
4. Carryminati ( Dare Dragons )
Playground सीजन 3 में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
अगर आपको भी प्लेग्राउंड सीजन में अपना रजिस्ट्रेशन करना है तो आप भी अपना वीडियो रिकॉर्ड कीजिए और इंस्टाग्राम पर अपलोड कीजिए और टैग कीजिए playground_global
के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह आप भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |
Playground सीजन 3 में Prize Pool क्या है ?
प्लेग्राउंड सीजन 3 में 50 लाख विनिंग अमाउंट है जो की सीजन 2 के मुकाबले 30 लाख रुपए ज्यादा है |
Playground में क्या करना पड़ता है ?
जैसा कि मैंने आपको बताया प्लेग्राउंड गेमिंग और एंटरटेनमेंट शो है तो इस शो में एंटरटेनमेंट के साथ आपको गेमिंग के टास्क दिए जाते हैं और आपको अपना टास्क अच्छे से करना होता है |
Playground Season 3 कब से चालू होगा ?
Playground S3 17 March से शुरु होगा और Amazon Mini TV पर फ्री में देख सकते है Amazon App में जाकर फ्री देख सकते हैं |
निष्कर्ष | Conclusion
प्लेग्राउंड एक गेमिंग रियलिटी शो है जिसमें गेमिंग के साथ एंटरटेनमेंट भी दिया जाता है इसमें फेमस गेमिंग युटुब इस शो में जज रहते हैं और जितने भी गेम लवर हैं वह इस शो में भाग लेते हैं और यह प्लेग्राउंड सीजन का तीसरा शो है क्योंकि 2 सीजन इसके बहुत ज्यादा अच्छे रहे इसके तीसरे सीजन में 50 लख रुपए का प्राइस पोल रखा गया है अगर आपको ऐसे ही गेमिंग से रिलेटेड खबरें सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं अगर आपका कोई अन्य सवाल है तो आप कमेंट जरुर करें धन्यवाद |