Best Earning App : रियल पांच ऐप जिनसे आप सच में पैसे कमा सकते हैं

नमस्कार दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के सारे तरीके आजमा चुके हैं और हार मान गए हैं तो मैं आपके लिए आज ऐसे  Best earning app लाया हूं जिसे आप रियल में पैसे कमा सकते हो आज उन पांच रियल ऐप के बारे में बताऊंगा |


Best Earning App


Best Earning App

बिना निवेश के सबसे अच्छी कमाई वाली ऐप्स | Best Earning App Without Investment

1. Study pool

अगर आप एक स्टूडेंट है तो यह ऐप आपके लिए बहुत कारीगर साबित हो सकता है इस ऐप में आपको अपने नोट्स अपलोड करने हैं और इसके जरिए आप पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट www.studypool.com पर जाकर डाउनलोड करना होगा यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है |

2. Gigin

यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जो किसी एक स्किल में एक्सपर्ट है इस एप्लीकेशन में 10000 से अधिक टासक दिए गए हैं जो स्किल आपको सबसे ज्यादा आती है इस काम को करके आप यहां पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

3. SquadStack

यह ऐप बहुत ज्यादा हाई लेवल की ऐप है क्योंकि इस ऐप के अंदर बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए काम करने का मौका मिलता है इस ऐप में अमेजॉन फ्लिपकार्ट और ऊबर जैसे कंपनियों के प्रोडक्ट के लिए रिव्यू लिखने का काम करना होता है और उसके बदले आपको coins मिलते हैं और उन coins को आप पैसे में बदलकर अपने पेटीएम और यूपीआई में ले सकते हैं |

4. Doubtnut


जो आपको अब मैं एप्लीकेशन बताने जा रहा हूं यह इन लोगों के लिए खास है जो Work from home job सर्च कर रहे हैं इस ऐप में आपको ऐसे बहुत सारे जॉब मिल जाएंगे जिनको आप घर बैठकर काम करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं और साथ ही इसमें बहुत सारी अलग-अलग कैटिगरी है आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से काम करके पैसा कमा सकते हैं और बहुत आसानी से अपने यूपीआई और बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं|

5. Premise

हमारा पांचवा ऐप एकदम तबाही मचाने वाला ऐप है क्योंकि इस ऐप में एक टास्क करने पर ₹200 तक मिल सकते हैं इस ऐप में आपको आपकी लोकेशन के हिसाब से आपकी जगह के आसपास की जगह को वेरीफाई करना होगा जैसे कि आपके आसपास कोई पेट्रोल पंप यह सिनेमा घर इसमे कोई दुकान होगी ऐसी फेमस इसको आपको वेरीफाई करना होगा यह दुकान कहां पर है क्या-क्या इसमें सामान मिलता है यह सब और इसके बदले आपको ₹200 तक मिलेंगे शुरुआत में आपको इस ऐप में काम कम देखने को मिल सकता है पर जैसे-जैसे टाइम होगा आपको बहुत सारे टास्क मिलने चालू हो जाएंगे पर आपको कम काम में भी अधिक पैसा मिलेगा | 

निष्कर्ष | Conclusion

मैं यहां पर ऐसे Best earning app आपको बताए हैं जिस पर अगर आप दिन के एक-दो घंटा काम करेंगे तो आप रोज के ₹200 आराम से कमा सकते हैं और मैं आपको पहले ही बता देता हूं अगर आप सोच रहे हैं इन एप्स के जरिए आप महीने के एक लाख रुपए कमा ले तो यह आपकी गलत फैमिली है आपको महीने के लाखों रुपए कमाने के लिए कोई एक स्किल सीखने होगी तब जाकर आप महीने के लाखों कमा सकते हैं अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो और आप ऐसे ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप हमें सब्सक्राइब जरूर करें और अगर आपका कोई अन्य सवाल है तो आप कमेंट जरुर करें धन्यवाद |








और नया पुराने