नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको आईडीएफसी के प्रथम सीईओ ने अपने बचपन के दोस्त से हजार रुपए कर्ज के बदले दो करोड रुपए के शेयर दिये खबर को डिटेल में बताऊंगा |
वी वैद्यनाथन कौन है ?
वी वैधनाथन जी IDFC बैंक के सीईओ और एमडी है |
वी वैधनाथन ने किसको दो करोड रुपए के शेयर दिए ?
वी वैधनाथन जी ने बहुत समय पहले आर्मी रिटायर कमांडर संपत कुमार से ₹1000 का लोन लिया था वी वैधनाथन जी यह लोन चुका पाते इससे पहले वह दोनों एक दूसरे के संपर्क से बहुत दूर चले गए पर वी वैधनाथन जी सैनिक को बहुत समय से तलाश कर रहे थे पर उनकी यह तलाश तब खत्म हुई जब उन्होंने एक अखबार पर उनके बारे में पढ़ा फिर उन्होंने अपने ₹1000 लोन के बस में ढाई लाख शेयर दिए जिनकी मार्केट वैल्यू 2 करोड रुपए है |
5.5 करोड़ के शेयर दिये उपहार
इससे पहले अन्य पांच लोगों को 5.5 करोड़ के शेयर गिफ्ट कर चुके हैं विनियामक की रिपोर्ट से पता चला है वैद्यनाथन जी ने समीर मल्होत्रा को घर खरीदने के लिए पचास हजार शेयर गिफ्ट किए थे इसमें लिस्ट में तीसरा नाम आता है मयंक मृणालघोष वैद्यनाथन जी ने इनको वित्तीय सुरक्षा के लिए पिचतर हजार शेयर उपहार स्वरूप दिए वैद्यनाथन जी ऐसे ही परोपकारी कामों के लिए जाने जाते हैं अगर आपको ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं अगर आपका कोई अन्य सवाल है तो आप कमेंट जरुर करें धन्यवाद |