नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको Elvish Yadav Arrested
केस के बारे में पूरी जानकारी दूंगा |
Elvish Yadav Arrested
Elvish Yadav क्यों गिरफ्तार हुए ?
फेमस युटुबर और Big Boss OTT 2 के विनर एलविश यादव पर आरोप है की वह सांपों व उनके जहर की तस्करी करते है |
Elvish Yadav पर क्या आरोप है ?
जैसा कि आप जानते हैं एलविश यादव की सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत सारी वीडियो है कि वह सांपों व उनके जहर की तस्करी करते हैं इन वीडियो को देखने के बाद मेनका गांधी के NGO की टीम PFA ने नाम छुपा कर एलविश यादव को सांपों का जहर मंगाने के लिए कहा और आरोप यहां तक है कि एलविश यादव ने राहुल नाम के एक आदमी का नंबर भी दिया और राहुल ने नोएडा के सेक्टर 51 में PFA की टीम को बुलाया ठीक उसी जगह जहां पर पार्टी हो रही थी और वही पर गिरफ्तारी भी हुई थी और वहां पर सपेरे जयकरण रविनाथ, राहुल मिले थे जिनके पास पांच कोबरा और 20 ML जहर भी मिला था उसके बाद वन विभाग की टीम और पुलिस भी वहां पहुंचे और उनको गिरफ्तार किया |
Elvish Yadav का गिरफ्तारी के बाद बयान
गिरफ्तारी के बाद एलविश यादव को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ले लिया है वहां पर गिरफ्तारी के बाद एल्विस यादव ने कबूल किया है कि वह रेव पार्टियों में सांप व उनका जहर मंगवाता था और साथ में राहुल और अन्य गिरफ्तार लोगों के साथ अन्य रेव पार्टियों में मिल चुके थे मैं उम्मीद करता हूं अगर आपको ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं तो आप कमेंट जरुर करें धन्यवाद |