नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको National Creators Awards 2024 के बारे में डिटेल जानकारी दूंगा |
National Creators Awards 2024
नेशनल क्रिएटर अवार्ड क्या है ?
नेशनल क्रिएटर अवार्ड डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने वाले उन क्रिएटर को एक पुरस्कार है जिन्होंने अपने कंटेंट के जरिए डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने में सहायता की है यह मोदी जी द्वारा दिया जाने वाला उनको एक सम्मानित करने का पुरस्कार है |
नेशनल क्रिएटर अवार्ड 2024 किस किसको मिला ?
मोदी जी द्वारा दिया गया नेशनल क्रिएटर अवार्ड 2024, 21 लोगों को दिया गया है जो की अलग-अलग कैटेगरी से आते हैं |
टेक्नोलॉजी गौरव चौधरी
बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज जया किशोरी
बेस्ट क्रिकेटर इन फूड क्रिएटर कविता सिंह
बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन नमन देशमुख
ग्रीन चैंपियन पंक्ति पांडे
फेवरेट ट्रैवल क्रिएटर कामिनी जैन
मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर आरजे रौनक (बहुवा)
मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर फीमेल श्रद्धा
कल्चरल एंबेसडर ऑफ़ द ईयर मैथिली ठाकुर
सेलिब्रिटी क्रिएटर अमन गुप्ता
क्रिएटर इन गेमिंग कैटिगरी निश्चय मल्हान
हेरिटेज फैशन आईकॉन जानवी सिंह
बेस्ट स्टोरी टेलर क्रिएटर कृतिका गोविंद स्वामी
स्वच्छता एम्बेसडर मल्हार कांबले
डिस्ट्ब्यूटर ऑफ़ ऑफ़ द ईयर रणबीर इलाहाबाद
जया किशोरी ने पीएम मोदी जी से क्या कहा?
जया किशोरी जी को मोदी जी अवार्ड के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और कहा किशोरी जी से दो शब्द कहने के लिए कहा फिर जया किशोरी जी से कहा आजकल की युवाओं को आध्यात्मिक जीवन जीना चाहिए पर मोदी जी ने उसका जवाब देते हुए कहा आध्यात्मिक जीवन जीने से मतलब आजकल के युवा झोला लेकर चलने को समझते हैं इसके जवाब में जया किशोरी जी से कहा लोग पूजा पाठ को बुढ़ापे में करने को कहते हैं पर पूजा पाठ अध्यात्म की जरूरत युवाओं को सबसे ज्यादा इसी समय होती है साथी उन्होंने यह भी कहा जैसे श्री कृष्णा ने अर्जुन से कहा जो कि राजा बनने वाले थे तुम धर्म को मत छोड़ो बस अपने धर्म का पालन करो |
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आपने देखा मोदी जी भी डिजिटल इंडिया को बहुत ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं तो आप समझ ही सकते हैं आने वाले समय में क्रिएटर की कितनी ज्यादा वैल्यू होने वाली है इस बात पर स्वयं मोदी जी भी बहुत ध्यान दे रहे हैं और अगर आपको ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं अगर आपका कोई सवाल तो आप कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद |