नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको Air Hostess कैसे बनते हैं और साथ ही Air Hostess Salary इत्यादि महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दूँगा |
Air Hostess
एयर होस्टेस क्या होता है ?
एयर होस्टेस एरोप्लेन में उड़ान भरने से पहले वह उड़ान भरने के बाद उनकी हर छोटी बड़ी सहायता करती है जैसे कि उनकी सेट की पेटी बांधने से लेकर उनको सुरक्षा देना एयर होस्टेस करती है वह एयर होस्टेस कहलाती है |
एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है ?
अगर आप घरेलू एयरलाइंस में काम करते हैं तो घरेलू Air Hostess Salary तीस हजार प्रति माह है और आप यदि अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस में काम करते हैं तो आपकी सैलरी पचास प्रति माह होती है |
एयर होस्टेस बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?
एयर होस्टेस बनने के लिए इंग्लिश विषय के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है अगर आप इंग्लिश विषय के साथ 12वीं पास है तो आप एयर होस्टेस बन सकते हैं चाहे आप कोई भी स्क्रीम के हो सरकारी स्कूल से हो या प्राइवेट स्कूल से अगर आपने ओपन से भी किया है तो आप एयर होस्टेस बन सकते हैं पर इंग्लिश विषय का होना जरूरी है और आपकी उम्र 17 साल से 26 साल के बीच होनी चाहिए |
एयर होस्टेस कोर्स करने से लेकर जॉब लगने तक का पूरा प्रोसेस
एयर होस्टेस बनने के लिए तीन तरह के कोर्स होते हैं पहला सर्टिफिकेट कोर्स दूसरा डिप्लोमा कोर्स तीसरा डिग्री कोर्स इन तीनों कोर्स की फीस और टाइम ड्यूरेशन अलग-अलग होता है
सर्टिफिकेट कोर्स
सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आपके पास इंग्लिश विषय में 12वीं पास का रिजल्ट होना आवश्यक है सर्टिफिकेट कोर्स करने में आपको 8 महीने से 1 साल का समय लगता है और इसकी फीस पचास से एक लाख के बीच होती है इसके कोर्स कुछ इस प्रकार हैं
Aviation Hospitality & Travel Management
International Airlines & Travel Management
Aviation & Hospitality Service
Hospitality travel & customer service
Aviation Management
Airport Ground Management
Private pilot training
Commercial pilot training
Air ticketing & Tourise
Radio flight officer
डिप्लोमा कोर्स
एयर होस्टेस बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध है इसमें भी आपको 8 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है और इसमें भी 12वीं पास होना जरूरी है और इसकी फीस भी पचास हजार से लेकर एक लाख पचास तक होती है कोर्स के नाम कुछ इस प्रकार है
Diploma in Airlines Management
Aviation Hospitality and travel Management
Aviation and Hospitality Management
Diploma in Airlines and Travel Management
Diploma in Groud Handling And cargo Management
Diploma in professional Cabin crew service
Diploma in Professional ground staff service
Diploma in Airport Management and customer service
Diploma in hospitality travel and customer service
Diploma in air cargo practice & Documention
डिग्री कोर्स
एयर होस्टेस बनने के लिए डिग्री कोर्स भी है जिनकी अवधि 1 साल से तीन साल की होती है और इनकी फीस 1 लाख से 3 लाख होती है कोर्स के नाम कुछ इस प्रकार हैं
BA (Aviation)
B. SC in Airlines Tourism and Hospitality
BBA with Airport Management and cabin crew training
MBA (Aviation)
Post Graduate Diploma in Aviation and Hospitality service
Post Graduate Diploma in Aviation Hospitality Travel and Customer service
प्रसिद्ध कॉलेज
Rajiv Gandhi memorial college of Aeronautics Jaipur
Air Hostess Academy Delhi, Pune, Banglore
Frankfin Institute Of Air hostess Delhi, Mumbai
Universal Air hostess Academy Chennai
Jet Airlines training academy Mumbai
PTC Aviation Academy chennai and banglore
Indra Gandhi Institute of Aeronautics Jaipur, Ahmadabad, Ghaziabad, Chandigarh
Avalon Academy Dehradun
यहां पर मैंने आपको प्रसिद्ध कॉलेज के नाम भी बता दिए हैं अब आगे आपको जब आपका कोर्स पूरा हो जाएगा उसके बाद जब भी किसी भी एयरलाइंस में वैकेंसी आएगी तो आप उसमें अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के दो-तीन महीने बाद आपको ईमेल आता है उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू तीन से चार दिन तक चलता है जिसमें की तीन से चार राउंड होते हैं इन राउंड में आपका पर्सनैलिटी टेस्ट रिटन टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इत्यादि शामिल होता है और इसमें आपकी हाइट और वेट भी नापा जाता है इसमें महिला अभ्यर्थी के लिए पांच फूट 2 इंच ऊंचाई होनी चाहिए और पुरुष अभ्यर्थी के लिए 5 फुट 5 इंच ऊंचाई होने चाहिए एयर होस्टेस बनने के लिए आप पुरुष हो या महिला अभ्यर्थी आपका वजन आपकी हाइट के अनुसार होना चाहिए यानी कि आपका वजन 48 किलो से 59 किलो के बीच होना चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थियों का Body Mass Index भी चेक किया जाता है महिला अभ्यर्थी का BMI 18 - 20 होना चाहिए और पुरुष का BMI 18 - 25 होना चाहिए BMI को मापने का फॉर्मूला Weight/(Hight)2 जहां पर वेट किलोग्राम में और हाइट मीटर में होनी चाहिए यह सब जांच करने के बाद अभ्यर्थी को मेडिकल के लिए रेफर कर दिया जाता है और एयरलाइंस द्वारा हॉस्पिटल बता दिए जाते हैं मेडिकल टेस्ट में आंखों की जांच खून की जांच यूरिन की जांच छाती का एक्स-रे किया जाता है उसके बाद आपको ट्रेनिंग के लिए आगे भेज दिया जाता है उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आप ऐसे ही और पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं अगर आपका कोई और भी सवाल है तो आप हमें कमेंट जरुर करें धन्यवाद |