नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको Gyan Gaming Health Update के बारे में बताने वाला हूं |
Gyan Gaming Health Update
ज्ञान गेमिंग को क्या हुआ था ?
22 अप्रैल की बात है ज्ञान गेमिंग और उनके दोस्त घूमने गए थे उनके साथ उनके दोस्त टोंडे गेमर और आयुष भी उनके साथ थे तभी ज्ञान भाई ने बाथरूम करने के लिए गाड़ी रोकने को कहा जैसे वह बाथरूम करके आ रहे थे गाड़ी में तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मारी और ज्ञान भाई का दांया पैर कट गया
ज्ञान गेमिंग अब कैसे हैं ?
ज्ञान भाई के यूट्यूब चैनल पर एक और वीडियो अपलोड हुआ है हुआ है जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड ने बताया उनके बाएं पैर की भी OT हुई है क्योंकि उनका बायां पैर पर भी चोट आयी है और ज्ञान भाई को अभी प्राइवेट रूम में नहीं रखा गया है जब उनको प्राइवेट रूम में रखा जायेगा तब उनसे मिलने के लिए परमिशन दी जायेगी बाकी अभी ज्ञान भाई खतरे से बाहर हैं जैसे कोई उनके बारे में और खबर आती है तो मैं आपको सबसे पहले बता दूंगा पर ज्ञान भाई का दायाँ पैर तो पूरी तरह से खराब हो गया है अगर आप ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें धन्यवाद |