नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको Crew Box Office Collection Day 9 वे दिन में कितनी कमाई हुई इसके बारे में बताऊंगा |
Crew Box Office Collection Day 9
क्रू फिल्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
कृति सेनन, तब्बू करीना कपूर की मूवी क्रू राजेश ए कृष्णा द्वारा डायरेक्ट की गई है मूवी 75 करोड़ के बजट में बनी है जो कि दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है यह मूवी अपने नौवे दिन में भी काफी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल कर रही है इस मूवी का World Wide Box office Collection 94 करोड़ हो गया है |
क्रू नौवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Crew Box Office Collection Day 9
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की मूवी क्रू ने अपने 8 दिन में इंडिया में 47.50 करोड़ की कमाई की है और आज इस मूवी का 9 नवां दिन है और आज भी इस मूवी ने बहुत कमाल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल किया है अपने नौवे दिन में इस मूवी ने इंडिया में 5.25 करोड़ की कमाई की है और इस तरह से इस मूवी ने इंडिया में अपने 9 दिन में कुल मिलाकर टोटल कमाई 52 करोड रुपए कमाई कर ली है जो कि अपने बजट से आठ करोड रुपए अभी भी कम है अगर बात करें इसके वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस क्रू मूवी का कलेक्शन 99 करोड़ हो गया है अगर आपको ऐसी जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते अगर आपका कोई सवाल तो आप कमेंट भी कर सकते हैं धन्यवाद |