बाजार में नया Hidden Camera पता लगाना असंभव सावधान

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बाजार में आए कुछ नये Hidden camera के बारे में बताने वाला हूं जिनका किसी ऐप या अन्य तरीके से पता लगाना बहुत ज्यादा असंभव है उनके बारे में आज आपको बताऊंगा |


Hidden Camera


हिडन कैमरा क्या है ?


एक ऐसा गुप्त कैमरा जिसे कि हम अपनी आम नजरों से नहीं देख सकते इसका इस्तेमाल जासूसी करने या किसी की वीडियो रिकॉर्ड करने के काम आता है यह कैमरा किसी पेन के अंदर के शर्ट के बटन के आकार में होता है जिनका पता लगाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है |


Hidden camera

हिडन कैमरा कहां-कहां पर छुपाया जाता है ?


मैंने आपको जैसे कि पहले बताया था जो चीजों का इस्तेमाल आप अपनी रोजमर्रा की जरूरत में करते हो वहीं पर यह कैमरे पाए जाते हैं सबसे ज्यादा कैमरे छुपाने की संभावना कमरों में लगी तस्वीरों और डेकोरेशन के समान में लगाए जाते हैं आपने देखा होगा कमरों मे बहुत सारी ऐसे सजावट की चीज रखी होती है पर उनमें ही सबसे ज्यादा कैमरे लगे होते हैं और आपने दीवारों में छोटे-छोटे छेद भी देखे होंगे वहां पर भी ज्यादातर यह कैमरे फिट किए जाते हैं तो आप अगली बार जब भी किसी होटल में या चेंजिंग रूम में जाए तो आप इन चीजों का जरूर ध्यान दें और आगे मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे इन कैमरों का पता लगा सकते हैं और अपने साथ एक बड़ा हादसे का शिकार होने

से बच सकते हैं |



हिडन कैमरा का पता कैसे लगा सकते हैं ?


हिडन कैमरे को पता लगाने के तरीके कुछ इस प्रकार हैं


1. स्मार्टफोन के कैमरे का इस्तेमाल करके

जैसा कि मैं आपको बताया आप अपनी स्मार्टफोन के कैमरे से हिडन कैमरे का पता लगा सकते हैं आप जिस होटल में जाते हैं या फिर आप किसी माल के चेंजिंग रूम में जाते हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन का कैमरा ऑन कर लेना है और वहां पर की जितनी भी लाइटिंग कैमरा का फोकस वहाँ करना है अगर आपको कोई बिलिंक होती हुई लाइट दिखती है तो इसमें हो सकता है कि वह एक Spy Camera होने की संभावना है |


2. एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करके

जब से इन हिडन कैमरों के केस सामने आए हैं तब से बहुत सारे ऐसे एंड्राइड ऐप बने हैं जिसे आप ऑटोमेटिक इन छुपे हुए कमरों का आसानी से पता लगा सकते हैं कुछ प्रसिद्ध ऐप Detactify और Hidden camera detactor जैसी ऐप है आप इन ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से कमरे का पता लगा सकते हैं |


3. अंधेरा करके देख सकते हैं कैमरा

अगर आप किसी होटल में जाए तो वहां पर सारे खिड़की दरवाजे बंद कर दे पर्दे भी लगा दे लाइट पूरी बंद करने के बाद पूरी तरह से अंधेरा कर दें फिर अगर कोई ऐसी ब्लिंक करती हुई लाइट आपको दिखती है तो आप उसकी जांच जरुर करें यह भी हो सकता है कि वह एक हिडन कैमरा हो मैंने आपको जितने भी हिडन कैमरे का पता लगाने के तरीके बताएं और साथ यह भी बताएं कि कहां पर यह हिडन कैमरा छुपाए जाते हैं पर अगर आपको यह कैमरा अपने कमरे में मिलता है और आपको लगता है कि आपका वीडियो रिकॉर्ड हो चुका है तो इसके बाद आपको क्या करना चाहिए |




हिडन कैमरा पता चलने पर क्या करें ?


हिडन कैमरा का पता चलने पर सीधे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करें उसके बाद होटल प्रबंधन को सूचित करें अगर कैमरा मिलने के बाद आपको कोई धमकी भरा फोन कॉल आता है या किसी भी प्रकार से आपको ब्लैकमेल किया जाता है या फिर आपसे पैसे की मांग की जाती है तो आप सीधे उसको कहे जो वायरल करना कर दें वीडियो का जो कर सकता है तू कर यह उन लोगों का सिर्फ एक धंधा है अगर आप ऐसा जवाब देंगे तो वह कुछ नहीं कर पाएगा पैसे देने की गलती बिल्कुल भी ना करें घबराएं नहीं और पुलिस को सूचित करें अगर आपको हमारे द्वारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद |

और नया पुराने