Gyan Gaming : ज्ञान भाई को देखकर अज्जू और अमित भाई भी रो पड़े

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको Gyan Gaming से मिलने के लिए अंजू और अमित भाई आए और उन दोनों ने ज्ञान भाई को देखकर क्या अपडेट दिया आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा | 

Gyan Gaming Accident News


Gyan Gaming Accident News


अज्जू और अमित भाई ने ज्ञान गेमिंग के बारे में क्या अपडेट दिया

हाल ही में अमित भाई और अज्जू भाई ज्ञान भाई से मिलने के लिए अस्पताल गए थे वहां पर उन्होंने ज्ञान भाई से मुलाकात की जब उन्होंने ज्ञान भाई को देखा तो उनकी हालत बहुत खराब है उन दोनों ने बताया ज्ञान भाई का बाएं पैर का चौथी बार ऑपरेशन हो रहा है और ज्ञान भाई बहुत ही ज्यादा तकलीफ में हैं और उन्होंने ज्ञान भाई से सॉरी भी कहा कि हम लोग को आपसे मिलने के लिए थोड़ी सी देर भी हो गई और साथ ही उन्होंने टोडे गेमर, अनग्रेजुएट गेमर और मान्य, सनम भाई, प्रियंका और आरडीएक्स भाई इन सब लोगों का शुक्रिया भी कहा की यह सब लोग जब से ज्ञान भाई हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं तब से यह सब लोग उनके साथ हैं और उनका ख्याल रख रहे हैं उन्होंने कहा यह सब लोग 20 दिन से दिन रात ज्ञान भाई के साथ हैं और अपने चैनल पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं सिर्फ ज्ञान भाई के साथ उनका ख्याल रख रहे हैं और वह भी चार दिन के लिए ज्ञान भाई के साथ रहेंगे और भी कोई अपडेट आता है तो अगर आप सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं अगर आपका कोई सवाल भी है तो आप मुझे कमेंट जरुर करें मैं आपका जवाब जरूर दूंगा धन्यवाद |
और नया पुराने