नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको Total Gaming Announcement किया उसके बारे में आज आपको डिटेल में जानकारी दूंगा |
Total Gaming Announcement
टोटल गेमिंग कौन है ?
मैं आपको बता दूं टोटल गेमिंग अज्जू भाई एशिया के सबसे बड़े गेमिंग कंटेंट क्रिएटर है इनका असली नाम अजेंद्र वरीय है इनका जन्म गुजरात के अहमदाबाद शहर में 1998 में हुआ अज्जू भाई मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक छोटा भाई है उनके परिवार के बारे में ज्यादा उन्होंने इंटरनेट पर शेयर नहीं किया है अगर बात करें अज्जू भाई की स्कूली शिक्षा के बारे में तो उन्होंने 12वीं तक पढ़ने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया उन्होंने कॉलेज में सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स में एडमिशन लिया पर 2017 में किन्ही मुश्किलों की वजह से अपना कॉलेज छोड़ दिया पर अब आया 2018 जिसमे की अज्जू भाई की जिंदगी बदलने वाली थी 2018 में उनके दोस्त ने उनको सलाह दी तुम अपना गेमिंग चैनल खोल दो उसके बाद अज्जू भाई ने जब अपना गेमिंग चैनल खोला तो लोगों ने उनके चैनल को बहुत पसंद किया उनके चैनल में सबसे ज्यादा उनकी आवाज को पसंद किया गया और आज अज्जू भाई टोटल गेमिंग यूट्यूब चैनल पर 42 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है यह नंबर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है बात यहीं पर खत्म नहीं होती उनके इसके अलावा 5-6 चैनल और है और वह साथ-साथ जॉब भी करते हैं |
टोटल गेमिंग GTA 5 को हिंदी में साउथ के वॉइस आर्टिस्ट से डब करा रहे हैं
टोटल गेमिंग ने अपने दूसरे चैनल पर वीडियो अपलोड करके अनाउंसमेंट किया है वह GTA 5 का हिंदी डब में गेम प्ले सीरीज लाने वाले हैं यहां पर अज्जू भाई ने बताया जो GTA 5 है उसमें शुरुआत में से बहुत सारी गालियां दी जाती है पर वह गलियां अंग्रेजी में होती हैं तो हम सुन लेते हैं पर उन्होंने इसे हिंदी में डब किया है तो यह गलियां हिंदी में साफ सुनाई देंगी उन्होंने कहा यह सीरीज कुछ खास ही अलग लेवल में होने वाली है इसमें साउथ के प्रोफेशनल वॉइस आर्टिस्ट ने काम किया है यह साउथ की फिल्मों को डब करते हैं अज्जू भाई ने कहा उनका इन आर्टिस्ट के साथ कनेक्शन है और उन्होंने साथ यह भी कहा उन्होंने जीटीए 5 खेला हुआ है पर इंग्लिश में अगर वह इसे हिंदी में करें तो यह उनके लिए भी अलग होगा और आपके लिए भी उनका जीटीए 5 का पहला वीडियो अपलोड हो चुका है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट जरुर करें धन्यवाद |