Neet 2024 scam : परीक्षा में घोटाले पर NTA ने दिया छात्रों के सवालों का जवाब

नमस्कार दोस्तों आज एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है Neet 2024 scam के बारे में छात्र तरह-तरह के सवाल परीक्षा पर उठा रहे हैं इसका जवाब NTA ने दिया है वह ही आज मै आपको बताऊँगा |

Neet 2024 scam


NTA ने दिया छात्रों के सवालों का जवाब


हाल ही में आए Neet result 2024 के परिणाम में NTA ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से साफ इनकार किया है और साथ ही छात्रों के सभी सवालों का जवाब भी दिया है |

1. 67 छात्रों को पूरे अंक कैसे मिले ? 


इसका जवाब देते हुए NTA ने कहा पिछले बार के मुकाबले परीक्षा में तीन लाख से ज्यादा लोगों ने परीक्षा दी है जिससे कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया था उसकी वजह से यह परिणाम सामने आया है |


Neet 2024 scam

2. एक परीक्षा केंद्र से 6 टॉपर कैसे निकल गए ? 


इसका जवाब देते हुए NTA ने कहा एक परीक्षा केंद्र से 6 टॉपर इसके पीछे सीधी सी वजह है परीक्षा में समय गवाने पर ग्रेस नंबर मिलने की वजह से छात्रों को फायदा मिला है और सिलेबस में कुछ फेरबदल से भी काफी फर्क पड़ा है |

3. नेगेटिव मार्किंग से अलग नंबर कैसे मिले व ग्रेस में किस तरह से नंबर दिए गए ?


इसमे NTA ने साफ जवाब दिया समय के नुकसान में छात्र कोर्ट पहुंच गए जिसकी भरपाई करने के लिए 1563 छात्रों को एक्स्ट्रा नंबर दिए गए इसकी वजह से यह सब हुआ | 

4. छात्रों के परीक्षा में 718 नंबर कैसे आए ? 


इसका NTA ने जवाब दिया कुछ बच्चों को हमने 718 और 719 नंबर दिये क्योंकि कुछ बच्चों के केंद्र में समय का अभाव हो गया था जिसकी वजह से हमने उनको ग्रेस नंबर दिए थे पर NTA ने यह नहीं बताया कितने बच्चों को दिया गया क्यों दिया गया और किस बेसिस पर दिया गया यह अभी बताया नहीं गया है अगर ऐसे ही जानकारी आप सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट जरुर करें धन्यवाद |
और नया पुराने