Bado Badi Song Deleted : बदो - बदी गाना आखिर क्यों किया यूट्यूब ने डिलीट

नमस्कार दोस्तों हाल ही में बहुत वायरल हो रहा गाना Bado Badi Song Deleted यूट्यूब ने डिलीट कर दिया है आखिर क्या है इसके पीछे की वजह आज के इस पोस्ट में आपको डिटेल में बताऊंगा |

Bado Badi Song Deleted


बदो - बदी गाने के बारे में 

आज कल एक गाना सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है यह गाना Bado Badi Song है जो कि लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है इस गाने को गया है पाकिस्तान के सिंगर Chahat Fateh Ali Khan और इस गाने में जो मॉडल है उनका नाम वाजदल राव है करीब 45 दिन के आसपास से यह गाना आया था जिस पर यूट्यूब पर दो करोड़ 80 लाख से ज्यादा व्यूज थे पर अब यह गाना यूट्यूब ने हटा दिया गया है |

Bado Badi song Deleted


बदो - बदी गाना यूट्यूब ने क्यों डिलीट किया ?

इसके पीछे एक सीधी सी वजह है यह गाना 1973 में आई फिल्म बनारसी ठग का है जिसको नूरजहां ने इस गाने को गया था और जो गाना चाहत फतेह अली खान ने गया है जो उसके लिरिक्स हैं वह इस। 1973 में आए गाने से मेल खाते हैं इस वजह से यह गाना यूट्यूब ने कॉपीराइट की वजह से हटाया है और काफी रिपोर्ट का भी यही मानना है अगर आपको ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं और अगर आपका कोई अन्य सवाल है तो आप कमेंट जरुर करें धन्यवाद |






और नया पुराने