Gyan Gaming Accident : ज्ञान भाई ने मांगा इंसाफ उनका एक्सीडेंट करने वाला खुला घूम रहा

नमस्कार दोस्तों आज बहुत दुख के साथ बोलना पड़ रहा है Gyan Gaming Accident करने वाला बंदा अभी भी खुले आम घूम रहा है ज्ञान भाई ने इंसाफ के लिए पुकार लगाई है तो क्या कहा उन्होंने आज मैं आपको बताऊंगा |

Gyan Gaming Accident


ज्ञान गेमिंग का जीवन परिचय

आप में से बहुत सारे लोगों ने ज्ञान भाई को कभी ना कभी तो सोशल मीडिया पर देखा ही होगा क्योंकि उनका यूट्यूब में एक बहुत फेमस चैनल है वह यूट्यूब पर फ्री फायर से रिलेटेड लाइव स्ट्रीम करते हैं उनके यूट्यूब चैनल का नाम ज्ञान गेमिंग है जिस पर 16 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं ज्ञान भाई का असली नाम सुजान मिस्त्री है वह कोलकाता के रहने वाले हैं और वह फुल टाइम गेमिंग कंटेंट क्रिएटर हैं |

Gyan Gaming Accident

ज्ञान गेमिंग ने मांगा इंसाफ क्या बोले ज्ञान भाई

ज्ञान भाई ने बोला जिस वक्त उनका एक्सीडेंट हुआ लोग फोटो खींच रहे थे पर कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा था उनके दोस्त और वह कह रहे थे एक कार बुला दो जिसमें उनको अस्पताल ले जाया जा सके पर कोई भी मदद नहीं कर रहा था साथी उन्होंने बताया बहुत सारे अस्पताल ने तो उन्हें लेने से मना कर दिया और बोल रहे थे आपका परिवार साथ नहीं है हम आपको एडमिट नहीं कर सकते साथी उन्होंने एक अस्पताल का नाम भी लिया Arise hospital जिसने उन्हें कहीं और ट्रांसफर करने के लिए कह दिया ज्ञान भाई बोले जिसने उनका एक्सीडेंट किया वह सिर्फ थाने में आता है साइन करता है और चला जाता है पर उसको कोई भी सजा नहीं मिल रही है ज्ञान भाई ने हम सभी देशवासियों से और भारत सरकार से निवेदन किया है कि उनका एक्सीडेंट करने वाले को जल्दी से सजा मिले |

ज्ञान गेमिंग ने एक्सीडेंट करने वाली कार का नंबर दिया

ज्ञान भाई ने कार का नंबर दिया है UP32MX9433 कार वाले इस नंबर को सजा दीजिए और साथ में यह भी बोल उनके हर महीने एक लाख से 2 लाख तक की कमाई होती थी अब वह साल भर कुछ नहीं कर पाएंगे तो इसकी भरपाई कौन करेगा पैसे कौन देगा और ज्ञान भाई यह भी बोले जो उनका पैर का नुकसान हुआ है क्या उसकी भरपाई कोई कर पाएगा जो उनका दर्द है वह हमेशा उनके साथ रहेगा सजा तो उसके लिए बहुत छोटी सी बात होगी बाकी मेरा आप सभी से रिक्वेस्ट है आप ज्यादा से ज्यादा इसको को शेयर करें और ज्ञान भाई को इंसाफ दिलाने में उनकी मदद करें बाकी इससे जुड़ी और कोई खबर आती है तो मैं आपको सबसे पहले बता दूंगा इसके लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करें मैं आपका जवाब जरूर दूंगा धन्यवाद |
और नया पुराने