नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एलविश यादव का नया गाना Yadav Brand 2 Teaser गाने का यूट्यूब पर टीजर आ गया है इसके बारे में आज आपको बताऊंगा |
Yadav Brand 2 Teaser
यादव ब्रांड 2 गाने के बारे में
एलविश यादव का यादव ब्रांड 2 नाम से एक गाना 2022 में भी आया था इस गाने में यूट्यूब पर 116 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं और 14 लाख से ज्यादा लाइक हैं इस गाने को शनि यदुवंशी ने गाया है इस गाने को कंपोज किया है मनदीप सिंह ने और इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं AK रॉक ने और जिस लेवल के नीचे यह गाना बना है उस कंपनी का नाम है फ्लैम म्यूजिक और ठीक 2 साल बाद इस गाने का Yadav Brand 2 का Teaser यूट्यूब पर रिलीज किया गया है और 5 जुलाई को इसका पूरा गाना भी फ्लैम म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया जाएगा |
Yadav Brand 2 Teaser के बारे में
आज यानी की 4 जुलाई को यादव ब्रांड 2 गाने का टीजर आ गया है इस गाने में एलविश यादव और खुशी बालियान भी देखने को मिलेंगे और इस गाने को शनि यदुवंशी ने गाया है और इस गाने के लिरिक्स AK रॉक ने लिखे हैं जो इस गाने का पहला भाग था उसमें एलविश यादव वीडियो में नहीं थे पर इस गाने के दूसरे भाग में एलविश यादव देखने को मिलेंगे इस गाने को प्रोड्यूस नितेश उजोविली ने और इस गाने को डायरेक्ट किया है सुनील बागरा और जैरी बत्रा ने और यह गाना 5 जुलाई को फ्लैम म्यूजिक कंपनी के ऑफिशल यूटूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा इस गाने का पहला भाग भी बहुत अच्छे व्यूज आ रखे हैं तो उम्मीद की जा सकती है कि इसके दूसरे भाग पर भी बहुत अच्छे व्यूज देखने को मिलेंगे अगर आपको ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट जरुर करें धन्यवाद |