Gyan Gaming Biography and Networth, Family, Age, Education, Wife | ज्ञान गेमिंग की जीवनी

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको Gyan Gaming Biography and Networth तथा उनके परिवार और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालों के डिटेल में जानकारी दूंगा |

Gyan Gaming Biography and Networth


ज्ञान गेमिंग के बारे में बेसिक जानकारी | Who is Gyan Gaming

ज्ञान गेमिंग कोलकाता वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं यह पेशे से गेमिंग फ्री फायर यूट्यूबर हैं यह यूट्यूब पर फ्री फायर की लाइव स्ट्रीम करते हैं ज्ञान गेमिंग का असली नाम सुजान मिस्त्री है ज्ञान गेमिंग के यूट्यूब चैनल पर 16 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और ज्ञान गेमिंग की फ्री फायर आईडी नंबर 70393167 है और ज्ञान गेमिंग अभी अविवाहित हैं और जैसा कि आप सब लोग जानते हैं पर बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है 22 अप्रैल 2024 को ज्ञान गेमिंग का बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उन्होंने अपना दाहिना पैर गवा दिया था पर जिसने उनका एक्सीडेंट किया था वह अभी भी खुला आम घूम रहा है और ज्ञान भाई को अभी भी इंसाफ नहीं मिला है तो हम सब लोग उनको इंसाफ  दिलाने में जरुर मदद करेंगे और उनके इंसाफ के लिए आवाज उठाएंगे |

Gyan Gaming Biography and Networth, Family, Age, Education, Wife, Car collection

ज्ञान गेमिंग की शिक्षा | Gyan Gaming Education Qualifications

ज्ञान गेमिंग ने अपनी स्कूली शिक्षा नारायण पब्लिक स्कूल कोलकाता से की है उसके बाद उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई राम मोहन कॉलेज कोलकाता से की है |

ज्ञान गेमिंग की फैमिली के बारे में | Gyan Gaming Family

ज्ञान भाई ने अपने परिवार के बारे में कभी भी कोई जानकारी इंटरनेट पर नहीं डाली है यहां तक की अपने परिवार का कोई फोटो भी इंटरनेट पर अपलोड नहीं किया है अगर बात करेंगे ज्ञान गेमिंग के परिवार की तो उन्होंने सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड प्रियंका को ही दिखाया है बाकी इसके बारे में इंटरनेट पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है |

ज्ञान गेमिंग की कमाई | gyan gaming income per month

जैसा कि आप सब जानते हैं ज्ञान गेमिंग एक गेमिंग युटुबर और लाइव स्ट्रीमर है वह यूट्यूब पर लाइव गेम खेलते हैं गूगल पर एक वेबसाइट जिसका नाम सोशल ब्लेड है उसके अनुसार ज्ञान गेमिंग की महीने की कमाई 4 लाख 85 हजार है तथा ज्ञान गेमिंग लाइव स्ट्रीम पर सुपर चैट्स से चैनल सब्सक्रिप्शन और फेसबुक जैसे अन्य तरीकों से पैसे कमाते हैं इन सब को मिलाकर ज्ञान गेमिंग महीने की कमाई 8 से 9 लाख रुपए महीने हैं अब उनकी असली कमाई कितनी है यह तो ज्ञान गेमिंग ही जानते होंगे पर सोशल ब्लेड और उनके कमाई के अन्य तरीकों को देखकर ज्ञान गेमिंग इतना कमा देते होंगे |

ज्ञान गेमिंग कार संग्रह | Gyan Gaming Car Collection

ज्ञान गेमिंग के पास तीन से चार गाड़ियां हैं अगर उनकी सबसे महंगी कार BMW Z4 है जिसकी कीमत 84 लाख रुपए है उनके पास एक Audi और Thar भी है अगर बात करें Gyan Gaming Bike Collection की तो उनके पास R 1 5 और बजाज कंपनी की अवेंजर बाइक और स्कूटी भी इनके पास मौजूद है |


निष्कर्ष | Conclusion

ज्ञान गेमिंग कोलकाता पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं अगर बात करें Gyan Gaming Age तो उनका जन्म 1992 को हुआ था इस हिसाब से ज्ञान गेमिंग 32 साल के हुए इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है वह इंटरनेट से ली गई है ज्ञान गेमिंग ने अपने परिवार के बारे में इंटरनेट पर कोई भी जानकारी नहीं शेयर कर रखी है क्योंकि उनका मानना है इंटरनेट पर अपनी पर्सनल लाइफ को नहीं दिखना चाहिए और बाकी ज्ञान गेमिंग के बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है उन्होंने इंटरनेट पर अपने बारे में ज्यादा शेयर नहीं कर रखा है जैसा आप सब जानते हैं 22 अप्रैल को ज्ञान गेमिंग का एक्सीडेंट हो गया था जिस कार से उनका एक्सीडेंट हुआ था वह आदमी खुला आम घूम रहा है ज्ञान भाई को अभी भी इंसाफ नहीं मिला है अगर आप भी चाहते हैं ज्ञान गेमिंग को इंसाफ मिले तो आप सब लोग भी मेरे साथ आवाज जरुर उठाएंगे जिससे ज्ञान गेमिंग को जल्दी इंसाफ मिल सके अगर आपको मेरे द्वारा आज का आर्टिकल पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपका अन्य कोई सवाल है तो आप कमेंट जरुर करें और आप ऐसे ही बायोग्राफी पढ़ना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें धन्यवाद |











 








और नया पुराने